भोपाल के तीन चोरों को पुलिस ने घेराबंदी कर पुलगांव के पास गिरफ्तार किया: पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियों का खुलासा

0

भोपाल के तीन चोरों को पुलिस ने घेराबंदी कर पुलगांव के पास गिरफ्तार किया: पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियों का खुलासा

रायपुर-दुर्ग-भिलाई में आधा दर्जन से ज्यादा जगह पर चोरी करने वाले भोपाल के तीन चोरों को पुलिस ने घेराबंदी कर पुलगांव के पास पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस वाले गिर गए तो उनके ऊपर रॉड और डंडे से हमला कर दिया। आरोपी हमला कर भाग रहे थे। उन्हें पीछा कर दुर्ग पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियों का खुलासा हुआ है। आरोपी भोपाल से चोरी करने के लिए कार से निकले थे। 

रास्ते में जहां भी दरवाजे पर ताला या कुंडी लगी दिखी वहीं चोरी की। आलमारी तोड़कर कैश व जेवर पार कर दिए। आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए कार का नंबर प्लेट रोज बदलते थे। आरोपियों से आधा दर्जन नंबर प्लेट मिली हैं। पुलिस ने चोरी के जेवर व कैश जब्त कर लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीनों चोर भोपाल से कार में छत्तीसगढ़ आए। तीनों की जेल में दोस्ती हुई थी। अलग-अलग मामले में जेल में बंद थे। वहां तीनों ने अपना गिरोह बना लिया। जेल के भीतर ही चोरी की प्लानिंग की। कुछ माह पहले ही जेल से छूटे थे। 10 दिन पहले भोपाल से कार में निकले। आरोपियों ने पहली वारदात भिलाई फिर दुर्ग में की। 

वहां चोरी करने के बाद रायपुर आ गए। यहां जोरा प्रोफेसर कॉलोनी में 6 अप्रैल की रात 8 बजे चोरी की। महिला बाहर कुंडी लगाकर कॉलोनी में टहल रही थी। 20 मिनट के भीतर आरोपी मकान के भीतर घुसे और आलमारी में रखा 3.35 लाख कैश और 4 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। उसके बाद दो जगह और कोशिश की। आरोपियों ने दूसरे दिन विशालनगर में एक पुलिस अधिकारी के घर चोरी का प्रयास किया। वहां सफल नहीं हुए तो महावीर नगर, राजेंद्र नगर में रेकी करने गए। वहां से भिलाई आ गए। वहां रात में चोरी की। इसके बाद भाग रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ा।

आरोपी ताला, ग्रिल और आलमारी काटने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कटर रखे हुए थे। उससे ताला काटकर भीतर जाते थे। आलमारी को भी काटकर जेवर निकालते थे। आरोपियों ने रायपुर-दुर्ग में इसी पैटर्न में चोरी की। अधिकांश जगह पर आरोपियों का पुलिस को फुटेज मिल गया। लेकिन चेहरे पर कपड़ा बांधने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही ​थी। कार का फुटेज जरूर मिला था, जिससे पुलिस को सफलता मिली। दुर्ग पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। रायपुर पुलिस भी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को दुर्ग जाएगी। प्रोडक्शन वारंट में तीनांे को रायपुर लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *