दुर्ग जिले के कुम्हारी में कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 की मौत:15 घायल
दुर्ग जिले के कुम्हारी में कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 की मौत:15 घायल

छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार रात को हुआ बस हादसे की जांच शुरू हो गई है। हादसे में केडिया डिस्टलरी कंपनी के 12 कर्मचारियों की मौत हुई है, जबकि 15 लोग घायल हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। बस में करीब 40 लोग सवार थे। हादसा तब हुआ जब कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री से रवाना हुई थी। इसी दौरान रास्ते में बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। कलेक्टर ने फौरन हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए थे।
वहीं, केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। घायलों को एम्स, एपेक्स, ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना के अगले ही दिन कुम्हारी बस हादसे की जांच भी शुरू हो गई है। IG रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी समेत तमाम अधिकारी आज सुबह से ही घटनास्थल पहुंचे। सुबह 11 बजे डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे और खदान के नीचे उतरकर अधिकारियों से बात की।
जानकारी के मुताबिक, हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे। हादसे के दौरान बस में 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रेस्क्यू किया गया।
