कुम्हारी बस हादसे के बाद जिला प्रशासन अलर्ट:151 स्कूल बसों की हुई जांच, चालकों को दिए गए सुरक्षा टिप्स
कुम्हारी बस हादसे के बाद जिला प्रशासन अलर्ट:151 स्कूल बसों की हुई जांच, चालकों को दिए गए सुरक्षा टिप्स

दुर्ग जिले के कुम्हारी बस हादसे के बाद यातायात और परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर है। रविवार को सेक्टर-6 स्थित भिलाई पुलिस ग्राउंड में स्कूल बसों का औचक जांच शिविर लगाया गया। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा की टीम ने 13 स्कूलों के 151 बसों की जांच की। वहीं, 11 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई। दरअअसल, स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जांच शिविर में वाहनों के रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स और वाहन चालक का लाइसेंस चेक किया गया।
इसके अलावा मैकेनिकल फिटनेस में हेड लाइट, ब्रेक, पार्किंग, इंडिकेटर लाइट, बैक, मीटर, स्टीयरिंग, टायर की स्थिति, क्लच, एक्सीलेटर, सीट, हॉर्न, वॉयपर और रिफ्लेक्टर की चेकिंग की गई। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार, वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गर्वनर, प्रेशर हॉर्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाइल नंबर, फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र और बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा होना चेक किया गया।
इस दौरान परिवहन विभाग ने बिना स्पीड गर्वनर 3, बिना अग्निशमन 5, बिना वाइपर 1, बिना इंडिकेटर 1, बिना कैमरा 1 समेत कुल 11 स्कूली बसों पर चालान कार्रवाई करते हुए 8500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। इन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। वहीं, परिवहन निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने वाहन चालकों को यातायात संकेत, यातायात सिग्नल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वाहन चलाने के दौरान लापरवाही न करने, दरवाजे पर कंडक्टर के खड़े नहीं रहने, स्कूल बच्चे को सुरक्षित उतारने-चढ़ाने और नशा नहीं करने की समझाइश दी।
