दुर्ग पुलगांव शिवनाथ नदी ब्रिज के पास ट्रक व कार में टक्कर, युवती की मौत
दुर्ग पुलगांव शिवनाथ नदी ब्रिज के पास ट्रक व कार में टक्कर, युवती की मौत

दुर्ग:/ पुलगांव थाना अंतर्गत रविवार की सुबह शिवनाथ नदी ब्रिज के पास बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार एसयूवी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार युवती की मौत हो गई और युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलगांव टीआई पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि रविवार सुबह 5 बजे के आसपास एक एसयूवी राजनांदगांव की तरफ से दुर्ग आ रही थी। वहीं ट्रक दुर्ग से राजनांदगांव की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक ब्रिज के ऊपर पहुंचा कार ट्रक के ड्राइवर साइड से टकरा गई।
हादसे में कार में सवार सेक्टर-1 निवासी प्रशांत पांडेय (30 वर्ष) व स्मृति नगर निवासी मीणा सिंह उर्फ पूजा (28 वर्ष) दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलगांव पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां से परिजन उन्हें शंकराचार्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मीणा सिंह उर्फ पूजा को मृत घोषित कर दिया, वहीं प्रशांत की हालत गंभीर बताई जा रही है।
