जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ पहुंचे BJP अध्यक्ष ने कहा- मां कौशल्या की पावन भूमि में आने का सौभाग्य मिला: लोरमी के बाद भिलाई में भी सभा होगी
जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ पहुंचे BJP अध्यक्ष ने कहा- मां कौशल्या की पावन भूमि में आने का सौभाग्य मिला: लोरमी के बाद भिलाई में भी सभा होगी

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद चुनावी गर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का भी ताबड़तोड़ दौरा आज से शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिन पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। कुछ देर में वे लोरमी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जेपी नड्डा की मुंगेली के लोरमी के बाद भिलाई और रायपुर के चंदखुरी में भी सभा होगी। वहीं अमित शाह ने कांकेर में सभा को संबोधित किया। उनकी कांकेर के नरहरदेव स्कूल में सभा हुई। कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में जनता से वोट की अपील की।
