भिलाई में निगम ने अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर, मकान मालिकों को नोटिस जारी

0

भिलाई में निगम ने अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर, मकान मालिकों को नोटिस जारी

भिलाई नगर निगम के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि उन्हें लगातार अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिल रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने जोन कमिश्नर और भवन अनुज्ञा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। भिलाई नगर निगम की टीम ने सोमवार को स्मृति नगर वार्ड 2 और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कुरुद के पास अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। टीम ने इस दौरान शासकीय जमीन पर कब्जा करके मकान बनाने और अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 2 मकानों में नोटिस भी चस्पा किया गया है।

साथ ही इन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि पूरे निगम क्षेत्र का भ्रमण करें और जहां भी नियम विरुद्ध निर्माण हो रहा है या अवैध प्लॉटिंग हो रही है तो उस पर कार्रवाई करें। इस दौरान टीम ने निर्माणाधीन 2 भवनों पर नोटिस चस्पा कर भवन स्वामी को भूमि और भवन निर्माण संबंधी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है।

निगम कमिश्नर ने अवैध प्लॉटिंग और शासकीय जमीन खरीदी बिक्री करने वालों से बचने के लिए एक विभागीय नंबर जारी किया है। निगम ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर वो भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी जमीन या प्लॉट खरीद रहे हों तो उससे पहले उसकी सत्यता जांच लें। इसके लिए वो निगम के भवन अनुज्ञा शाखा के कर्मचारी कृष्ण कुमार वर्मा को उनके मोबाइल नंबर 8770060356 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *