पत्नी को चाबी देने गए पति पर धार-हथियार से अटैक

0

पत्नी को चाबी देने गए पति पर धार-हथियार से अटैक

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले भिलाई स्टील प्लांट के डैम के पास गुरुवार शाम अपनी पत्नी को चाबी पहुंचाने गए पति पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार दिया। पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि कुरुद रोड कहका में संसी मस्जिद के पास रहने वाले सौकीर आलम पर जानलेवा हमला हुआ है।

सौकीर ने शुक्रवार शाम पुलिस को बयान दिया कि गुरुवार 16 मई की शाम 6 बजे उसकी पत्नी का फोन आया था। उसने बताया कि वो नेवई में BSP के डैम के पास घूमने आई थी और उसकी स्कूटी की चाबी खो गई थी। सौकरी घर से दूसरी चाबी लेकर पत्नी को देने पहुंचा था।

शाम 7 बजे उसके पहुंचते तक अंधेरा हो गया था। सौकरी मौके पर पहुंचा और पत्नी को चाबी दी। इसके बाद वह लोग वहीं पर रुककर थोड़ी देर बात करने लगे। इसी दौरान कोई पीछे से आया और धार दार चाकूनुमा हथियार से सौकीर के गले पर मारकर भाग गया। सौकरी अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाने लगा। उसकी पत्नी भी मदद की गुहार लगा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की पट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें देख लिया। पेट्रोलिंग पार्टी ने तुरंत पति पत्नी को गाड़ी में बैठाया और उन्हें दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे गंगोत्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

वहां रात 11 बजे डॉक्टरों की टीम ने सौकीर के गले का ऑपरेशन किया। डॉक्टरों का कहना है कि गनीमत यह रही की गले की मेन नस नहीं कटी, अगर वो कटती तो उसका बच पाना मुश्किल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *