दुर्ग के सेक्टर-9 हॉस्पिटल के ठेका कर्मचारी ने लगाई फांसी
दुर्ग के सेक्टर-9 हॉस्पिटल के ठेका कर्मचारी ने लगाई फांसी

भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की तरफ से संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल में कार्यरत ठेका कर्मी भावेश निर्मलकर (24) ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उसके शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरचुरी में रखवाया गया है। भवेश निर्मलकर ने रविवार दोपहर अपने ढौर गांव स्थित घर में फांसी लगा ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, लेकिन उसमें खुदकुशी करने का कारण नहीं लिखा है।
सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसकी नौकरी से मिलने वाली पीएफ और अन्य रकम को उसके घरवालों को दे दिया जाए। जामुल पुलिस ने शव का पंचमाना कर पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारण जानने के लिए परिजनों और उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
