दुर्ग में पार्किंग-ठेकेदार हत्याकांड में पूर्व पार्षद के भतीजों ने मारा था ‘मंत्री’ को चाकू
दुर्ग में पार्किंग-ठेकेदार हत्याकांड में पूर्व पार्षद के भतीजों ने मारा था ‘मंत्री’ को चाकू

दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग कांट्रैक्टर मंत्री यादव की साजिश के तहत हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मंत्री हत्याकांड में पूर्व पार्षद और हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे और उसके परिवार के लोगों का इंवॉल्वमेंट दिख रहा है। वहीं, मंत्री ने मरने से पहले हिस्ट्रीशीटर अजय के भतीजों का नाम बताया था। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। हत्या की साजिश में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या के समय ये आरोपी भी मौके पर था।
वहीं, एक अन्य को संदेही के तौर पर पकड़कर पूछताछ की जा रही है। जिसने मंत्री यादव की रेकी करने के बाद बाकी आरोपियों को उसके शराब दुकान पहुंचने की जानकारी दी थी। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक मंत्री यादव की हत्या साजिश के तहत हुई थी। इस हत्याकांड और साजिश में पचरीपारा के हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे और उसके परिवार के सदस्य अक्षत उर्फ मान्या दुबे, अमिताभ उर्फ चंदू, वंश राजपूत, आयुष दीप और शुभम का इंवॉल्वमेंट है। मंत्री ने भी मरने से पहले अक्षत और चंदू दुबे के चाकू मारने की बात अस्पताल में मौजूद लोगों को बताई थी। पुलिस ने घटना के बाद रात में आयुष दीप को हिरासत में लिया था।
