गंजपारा में पार्किंग ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

0

गंजपारा में पार्किंग ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलवार रात पॉर्किंग ठेकेदार श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। दरअसल मृतक मंत्री यादव का आरोपियों के चाचा व पूर्व पार्षद अजय दुबे से पुराना विवाद चल रहा था। उसी विवाद में अजय दुबे को पिछले साल दिसंबर में जेल जाना पड़ा था। इसका बदला लेने के लिए उसके भतीजों ने सोशल मीडिया पर मंत्री यादव को सबक सिखाने का ऐलान किया था। मंगलवार शाम आरोपियों ने गंजपारा में घेरकर उसकी हत्या कर दी। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अक्षत दुबे उर्फ मान्य पिता विजयशंकर दुबे (23 वर्ष) निवासी कादंबरी नगर दुर्ग, शुभम शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा (25 वर्ष) निवासी आदित्य नगर दुर्ग और वंश राजपूत पिता सतीश राजपूत (19 वर्ष) निवासी गयानगर दुर्ग को पकड़ लिया। इसके अलावा फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया प्रकरण में धारा 302, 120बी, 341, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

21 मई को आरोपी अक्षत दुबे अपने भाई अमिताभ दुबे उर्फ चंदू, साथी शुभम शर्मा, वंश राजपूत के साथ गंजपारा में घूम रहा था, तभी उसने शराब दुकान के पास मंत्री यादव को साथी बलराम यादव के साथ खड़ा देखा। जब वो लौट रहे थे तो आरोपियों ने गंज चौक के पास उनकी गाड़ी रोककर मारपीट शुरू कर दी।

इस पर मंत्री यादव का साथी बलराम यादव वहां से भाग गया और चंदू दुबे, अक्षत दुबे और शुभम व अन्य ने मिलकर मंत्री यादव को पैर, पेट समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी अक्षत के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड हुआ था, जिसमें उसने मृतक मंत्री यादव के परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारने की धमकी दी। साथ ही अपने परिवार वालों को परेशान न करने की भी बात प्रशासन के लिए लिखी थी। पूछताछ में आरोपी अक्षत दुबे ने बताया गया कि कुछ माह पहले मृतक ने उसके चाचा अजय दुबे के साथ मारपीट की थी। इस बात को लेकर अजय ने अपने भतीजो को बताया था कि मंत्री यादव को छोड़ना नहीं है, मौका देखकर निपटाना है। उसके बाद से मंत्री यादव की हत्या की प्लानिंग चल रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *