BJP ने CM ममता का फूंका पुतला, कहा- वोट के लिए बांटे जाति-प्रमाण पत्र
BJP ने CM ममता का फूंका पुतला, कहा- वोट के लिए बांटे जाति-प्रमाण पत्र

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा बोल दिया है। शुक्रवार को भिलाई के घड़ी चौक में भाजपाइयों ने ममता बनर्जी का पुतला जलाकर जमकर नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने सिर्फ वोट बैंक के लिए फर्जी OBC सर्टिफिकेट जारी किए हैं। भाजपा नेताओं ने पुतला दहन के दौरान आरोप लगाया कि पिछड़ा वर्ग आयोग की कोई भी सलाह माने बगैर ममता बनर्जी सरकार ने अदर बैकवर्ड क्लास (OBC) सर्टिफिकेट जारी किए हैं।
उनकी मनमानी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट को आगे आना पड़ा। हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट्स को रद्द करने के आदेश दिए हैं। बीजेपी भिलाई के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में ओबीसी आरक्षण के साथ ममता बनर्जी ने छेड़छाड़ की है। वहां वोट बैंक के लिए मुस्लिमों को ओबीसी सर्टिफिकेट बांट दिए गए। यह संविधान के खिलाफ है।
